नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) राष्ट्रों के कृषि मंत्रियों की 11-13 मार्च 2015 को ब्राजीलिया (ब्राजील) में होने वाली चौथी उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। कृषि मंत्रालय में अपर सचिव अविनाश श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी वहां उपस्थित रहेगा।
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) राष्ट्रों के कृषि मंत्रियों की 11-13 मार्च 2015 को ब्राजीलिया (ब्राजील) में होने वाली चौथी उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। कृषि मंत्रालय में अपर सचिव अविनाश श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी वहां उपस्थित रहेगा।
11 मार्च को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा तथा पारिवारिक कृषि के सु²ढ़ीकरण हेतु नीति पर सेमिनार का आयोजन होगा तथा ब्रिक्स कृषि सहयोग पर कार्यकारी समूह की बैठक आयोजित होगी। 12 मार्च को कार्यकारी समूह की बैठक जारी रहेगी तथा उसके पश्चात कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ब्राजील की कृषि अनुसंधान संबंधी सर्वोच्च संस्था ‘इंब्रापा सेराडोज’ का दौरा करेंगे।
13 मार्च को ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक का आयोजन होगा तथा द्विपक्षीय बैठकें आयोजित होंगी।
वर्ष 2011 में ब्रिक्स देशों द्वारा चेंगदू (चीन) में तय कार्य योजना जिसमें सूचना के आदान-प्रदान, खाद्य सुरक्षा, मौसम परिवर्तन, नवाचार तथा कृषि तकनीक एवं व्यापार तथा निवेश को प्राथमिकता के आधार पर सहयोग का पारंपरिक तथा आशाजनक क्षेत्र माना गया है।
कृषि सहयोग के लिए इन देशों के सम्मुख चुनौतियों तथा अवसरों को चिन्हित करना है। ब्रिक्स वे राष्ट्र हैं जो स्वयं अपने देशों में तथा विश्व में भी खाद्य सुरक्षा की गारंटी देते हैं। यह पांचों देश विश्व में खाद्य उत्पादन तथा व्यापार में प्रमुख भूमिका निभाने वाले देशों में से हैं तथा कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध नवीनतम उच्च तकनीकों से संपन्न हैं।