Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » फैशन उत्सव ‘इंडिया रनवे वीक’ 10-12 अप्रैल को

फैशन उत्सव ‘इंडिया रनवे वीक’ 10-12 अप्रैल को

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। फैशन शो ‘इंडिया रनवे वीक’ का चौथा सत्र राजधानी दिल्ली में 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इसमें परिधानों के पारंपरिक व आधुनिक कलेक्शन के अलावा बेहतरीन आभूषण व एसेसरीज के कलेक्शन को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आईएफएफडी) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फैशन उत्सव ‘इंडिया रनवे वीक’ में युवा फैशन डिजाइनरों के बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलेंगे। युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के मकसद से आईएफएफडी की ओर से उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए इस फैशन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

आईएफएफडी के समर एडिशन की घोषणा करते हुए फैशन निदेशक किरण खेवा ने बताया कि इस वर्ष की तिथियां दूसरे फैशन वीक, स्थानीय गतिविधियों व फैशन प्रेमियों की व्यस्तता को ध्यान में रखकर चुनी गई हैं, जिससे कि वे सुगमता के साथ यहां शिरकत करते हुए इसका लुत्फ उठा पाएं।

आईएफएफडी के संस्थापक अविनाश पठानिया का कहना है कि पिछले सत्र की सफलता को ध्यान में रखते हुए हम नए सत्र के साथ एक नई दिशा में बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि न केवल पिछले सत्रों की सफलता को दोहरा सकें बल्कि नई ऊंचाइयों की तरफ बढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान सुदृढ़ करें।

फैशन उत्सव ‘इंडिया रनवे वीक’ 10-12 अप्रैल को Reviewed by on . नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। फैशन शो 'इंडिया रनवे वीक' का चौथा सत्र राजधानी दिल्ली में 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इसमें परिधानों के पारंपरिक व आधुनि नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। फैशन शो 'इंडिया रनवे वीक' का चौथा सत्र राजधानी दिल्ली में 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इसमें परिधानों के पारंपरिक व आधुनि Rating:
scroll to top