रायपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भटगांव में जल संरक्षण के लिए स्कूली छात्राओं ने सराहनीय प्रयास किया है। बच्चियों ने जल संरक्षण के लिए शहर के खुले पड़े नलों में अपनी जेब खर्च के पैसे से टोटियां लगवाईं और लोगों को व्यर्थ पानी न बहाने के लिए जागरूक किया।
रायपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भटगांव में जल संरक्षण के लिए स्कूली छात्राओं ने सराहनीय प्रयास किया है। बच्चियों ने जल संरक्षण के लिए शहर के खुले पड़े नलों में अपनी जेब खर्च के पैसे से टोटियां लगवाईं और लोगों को व्यर्थ पानी न बहाने के लिए जागरूक किया।
सरकार के जल संरक्षण योजना को साकार करने के लिए स्थानीय सागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्राओं ने यह सराहनीय प्रयास किया। अब इन बच्चियों की पहल का असर कई और शहरों में दिखने लगा है।
कक्षा 11वीं की छात्रा वंदना वैष्णव, खगेश्वरी साहू ने बताया कि नगर की विभिन्न गलियों में नगर पंचायत द्वारा लगाई गई कई नलों में सॉकेट टोटी नहीं लगी थी, जिससे नलों का पानी गलियों में बह रहा था या नालियों में व्यर्थ जा रहा था। यह देख छात्राओं ने अपने अभिभावक द्वारा दी गई जेब खर्च के पैसे इकट्ठा कर एक दुकान से सॉकेट एवं टोटियां खरीदी और समाजसेवक तुलसी आदित्य के मार्गदर्शन में विभिन्न गलियों के नलों में सॉकेट एवं टोटियां लगाईं। इससे पानी का व्यर्थ बहना रुक गया है।
छात्राओं ने नगर में घूम-घूमकर टोटीविहीन नलों में टोटियां लगाकर बेकार बह रहे पानी को बचाया। यह सराहनीय कार्य करने वाली छात्राओं में भूमिका साहू, लक्ष्मी आदित्य, बबीता सायतोड़े, मानसी, नौसीन परवीन, वंदना वैष्णव, खगेश्वरी साहू, वरी साहू व पल्लवी र्कुे शामिल हैं। बच्चों के इस प्रयास का अब सूबे के अन्य स्कूली बच्चे भी अनुसरण कर रहे हैं।