Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : आस्ट्रेलिया से मुकाबले के लिए श्रीलंका तैयार

विश्व कप : आस्ट्रेलिया से मुकाबले के लिए श्रीलंका तैयार

सिडनी, 7 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए में शामिल रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया और श्रीलंका का वैसे तो क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय है लेकिन रविवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह नॉकआउट वर्ग में जगह पक्की कर लेगी।

दोनों टीमों का यह पांचवां ग्रुप मैच होगा और इसके बाद अपने आखिरी मैच में दोनों को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है।

सिडनी की जीत हालांकि ग्रुप-ए की अंकतालिका में उलटफेर कर सकती है। दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर अंकतालिका में और ऊपर जाना चाहेंगी, क्योंकि ऐसे में उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूल-बी की कमजोर टीम से भिड़ने का मौका मिल सकता है।

श्रीलंका के फिलहाल चार मैचों से छह जबकि आस्ट्रेलिया के इतने ही मैचों से पांच अंक हैं। दोनों ही टीमें अकतालिका में न्यूजीलैंड (8 अंक) से नीचे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

श्रीलंका के लिए हालांकि परेशानी का सबब इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का चोटिल होना रहा है और उसे अब तक अपने तीन खिलाड़ियों को चोट के कारण विश्व कप से बाहर करना पड़ा है। इसमें धम्मिका प्रसाद, जीवन मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने का नाम शामिल है।

गौरतलब है कि करुणारत्ने की जगह सिकुगा प्रसन्ना और धम्मिका की जगह दुशामांथा चामिरा को टीम में जगह दी गई है। वहीं, उपुल थरंगा को मेंडिस के स्थान पर बुलाया जा चुका है।

इन सबके बावजूद श्रीलंका धीमी शुरुआत के बाद विश्व कप में अब अपने रंग में नजर आने लगा है। दूसरी ओर अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप का सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने का कीर्तिमान स्थापित करने के बाद आस्ट्रेलिया भी न्यूजीलैंड से मिले खराब अनुभव को पीछे छोड़ चुका है।

श्रीलंका 1996 के फाइनल के बाद से आस्ट्रेलिया को विश्व कप में कभी नहीं हरा सका है। श्रीलंकाई टीम के लिए हालांकि सिडनी का अनुभव पूर्व में अच्छा साबित हुआ है और उसे यहां खेले अंतिम आठ एकदिवसीय मुकाबलों में छह में जीत मिली है।

टीमें (संभावित) :

आस्ट्रेलिया : एरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शेन वाटसन, मिशेल मार्श, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड, जेवियर डोहार्टी।

श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, माहेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, सचित्रा सेनानायके, थिसारा परेरा, सिकुगा प्रसन्ना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमाल।

विश्व कप : आस्ट्रेलिया से मुकाबले के लिए श्रीलंका तैयार Reviewed by on . सिडनी, 7 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए में शामिल रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया और श्रीलंका का वैसे तो क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लग सिडनी, 7 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए में शामिल रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया और श्रीलंका का वैसे तो क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लग Rating:
scroll to top