Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » जिंदल, हिंडाल्को ने नीलामी में जीते कोयला खदान

जिंदल, हिंडाल्को ने नीलामी में जीते कोयला खदान

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)।

सरकार द्वारा की गई कोयला ब्लॉकों के ताजा दौर की नीलामी में शनिवार को जिंदल पॉवर और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज एक-एक कोयला ब्लॉक हासिल करने में सफल रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिंदल पॉवर ने छत्तीसगढ़ के तारा कोयला ब्लॉक और हिंडाल्को ने झारखंड स्थित डुमरी ब्लॉक जीत लिए हैं।

बोली प्रक्रिया समाप्त होने के बाद केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने ट्विट में कहा, “हिंडाल्को ने डुमरी कोयला ब्लॉक के लिए सर्वाधिक 2,127 रुपये प्रति टन और जिंदल पॉवर ने तारा कोयला ब्लॉक के लिए सर्वाधिक 126 रुपये प्रति टन की बोली लगाई।”

तारा कोयला ब्लॉक के लिए अंतिम बोली 9,800 करोड़ रुपये और डुमरी ब्लॉक के लिए 2,100 करोड़ रुपये रही।

हालांकि, तीसरे कोयला ब्लॉक महाराष्ट्र के नेरद-मालेगांव ब्लॉक के लिए नीलामी प्रक्रिया अभी जारी है।

जिंदल, हिंडाल्को ने नीलामी में जीते कोयला खदान Reviewed by on . नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)।सरकार द्वारा की गई कोयला ब्लॉकों के ताजा दौर की नीलामी में शनिवार को जिंदल पॉवर और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज एक-एक कोयला ब्लॉक हासिल करन नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)।सरकार द्वारा की गई कोयला ब्लॉकों के ताजा दौर की नीलामी में शनिवार को जिंदल पॉवर और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज एक-एक कोयला ब्लॉक हासिल करन Rating:
scroll to top