Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रिकी पोंटिंग ने किया वाटसन का बचाव

रिकी पोंटिंग ने किया वाटसन का बचाव

सिडनी, 7 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तीन बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रिकी पोंटिंग ने शनिवार को कहा कि शेन वाटसन जैसे हरफनमौला खिलाड़ी को बाहर करने का फैसला आस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित हो सकता है।

वाटसन को बुधवार को अफगानिस्तान के साथ हुए मैच के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी। उनकी जगह स्टीवन स्मिथ को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया जबकि टीम में शामिल किए गए जेम्स फॉल्कनर सातवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। आस्ट्रेलिया ने पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में छह विकेट खोकर 417 रन बनाए थे।

पोंटिंग ने हालांकि आशंका जताई कि अच्छी टीमों के सामने आस्ट्रेलियाई टीम का नया बल्लेबाजी क्रम असफल साबित हो सकता है।

समाचार पत्र ‘द आस्ट्रेलियन’ में प्रकाशित अपने लेख में पोंटिंग ने ग्लेन मैक्सवेल के दबाव में बल्लेबाजी करने की क्षमता पर भी सवाल उठाए।

पोंटिंग के अनुसार मौजूदा दौर में खराब फॉर्म से गुजर रहे वाटसन अब भी आस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छा विकल्प हैं।

रिकी पोंटिंग ने किया वाटसन का बचाव Reviewed by on . सिडनी, 7 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तीन बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रिकी पोंटिंग ने शनिवार को कहा कि शेन वाटसन जैसे हर सिडनी, 7 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तीन बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रिकी पोंटिंग ने शनिवार को कहा कि शेन वाटसन जैसे हर Rating:
scroll to top