चेन्नई, 7 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म संपादक टी.ई. किशोर का शुक्रवार को यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनका वहां मस्तिष्काघात का इलाज चल रहा था।
36 वर्षीय किशोर का यहां के विजय अस्पताल में निधन हुआ। उनके परिवार में माता-पिता है।
एक पारिवारिक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “किशोर को कुछ दिन पहले स्टूडियो में काम के दौरान मस्तिष्काघात के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोमा में चले गए थे और उन पर इलाज का असर नहीं हो रहा था।”
किशोर ने 2009 में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित तमिल फिल्म ‘ईरम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह प्रसिद्ध फिल्म संपादक बी. लेनिन के पूर्व सहयोगी थे।
2011 में किशोर ने धनुष अभिनीत फिल्म ‘आदुकलम’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
उन्हें फिल्म ‘एथिर निचल’, ‘उद्यम एनएच4’, ‘आरोहणम’ और ‘नेदुनचालई’ जैसी फिल्मों के संपादन के लिए जाना जाता है। वह 30 से अधिक फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं।