जम्मू, 7 मार्च (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पिछले पांच दिनों से बंद आवाजाही के बाद शनिवार को एकतरफ से यातायात शुरू हो गया है।
यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया, “जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार से एकतरफ से यातायात शुरू हो गया है।”
उन्होंने बताया, “जम्मू से श्रीनगर की तरफ वाहन जाएंगे। विपरीत दिशा से हालांकि, वाहन को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
पिछले पांच दिनों से बंद पड़े राजमार्ग के कारण 4,000 से अधिक लोग जम्मू में फंसे हुए हैं।
जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले में सोमवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से 300 किलोमीटर का रास्ता बंद हो गया था।
यह राजमार्ग बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी मार्ग से घाटी में सभी आवश्यक चीजों की आपूर्ति की जाती है।
इधर, राजमार्ग के बंद होने के कारण जम्मू से श्रीनगर जाने वाली उड़ानों की टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं।
जम्मू से श्रीनगर जाने के लिए हवाई टिकटों का किराया आम तौर पर 2,000 से 3,000 रुपये होता है, जो कि शुक्रवार को 20,000 रुपये हो गया।