Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तानियों को भारत की यात्रा न करने की सलाह

पाकिस्तानियों को भारत की यात्रा न करने की सलाह

इस्लामाबाद, 7 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सामाजिक एवं मानवाधिकार संगठनों ने भारत में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के लोगों को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है।

समाचार-पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्वाइन फ्लू से करीब 1,000 लोगों की मौत को देखते हुए सामाजिक एवं मानवाधिकार संगठन ‘अंसार बर्नी ट्रस्ट’ ने उन पाकिस्तानी नागरिकों, जो फिलहाल भारत में हैं, से फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में और ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने की अपील की है, जहां फ्लू फैलने का खतरा है।

भारत में इस साल स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या 23,153 हो गई है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष अंसार बर्नी ने कहा कि वे लोगों को स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जो भारत में महामारी की शक्ल ले चुका है और पाकिस्तान में भी फैल सकता है।

बर्नी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन तथा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से देश में स्वाइन फ्लू के प्रसार को रोकने की अपील की।

पाकिस्तानियों को भारत की यात्रा न करने की सलाह Reviewed by on . इस्लामाबाद, 7 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सामाजिक एवं मानवाधिकार संगठनों ने भारत में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के लोगों को भारत की यात्रा न इस्लामाबाद, 7 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सामाजिक एवं मानवाधिकार संगठनों ने भारत में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के लोगों को भारत की यात्रा न Rating:
scroll to top