Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » तेजाब हमला करने वालों को मिले गंभीर सजा : बादल

तेजाब हमला करने वालों को मिले गंभीर सजा : बादल

चंडीगढ़, 6 मार्च (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने यह दावा करते हुए कि राज्य में तेजाब से हमले में संलिप्त लोगों पर पंजाब सरकार टूट पड़ेगी, शुक्रवार को कहा कि गुरदासपुर जिले में 12वीं कक्षा की छात्रा पर इस तरह के हमले में शामिल लोगों के लिए कठोर सजा की मांग करेगी।

चंडीगढ़, 6 मार्च (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने यह दावा करते हुए कि राज्य में तेजाब से हमले में संलिप्त लोगों पर पंजाब सरकार टूट पड़ेगी, शुक्रवार को कहा कि गुरदासपुर जिले में 12वीं कक्षा की छात्रा पर इस तरह के हमले में शामिल लोगों के लिए कठोर सजा की मांग करेगी।

गुरदासपुर में बुधवार को स्कूल जाने वाली लड़की पर तेजाब से हमला करने की भर्त्सना करते हुए बादल ने उसे 3 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि पीड़िता के इलाज पर होने वाला पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

छात्रा राजिंदर कौर पर 12वीं की परीक्षा में शामिल होकर घर लौटते समय तेजाब से हमला किया गया जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई।

अपना चेहरा ढके हुए हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

बादल ने कहा, “राज्य सरकार इस तरह की घिनौनी घटना में शामिल आरोपियों को कठोर सजा मिलना सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएगी।”

यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा है, “ऐसे हमलावर नरमी के हकदार नहीं हैं और कठोर दंड दिलाने के लिए उनके साथ देश के कानून के मुताबिक पेश आया जाएगा ताकि वे इस तरह की घटना दूसरे के साथ अंजाम नहीं दे सकें।”

पंजाब सरकार ने पीड़िता को 12वीं की परीक्षा में विशेष अवसर दिलाना चाहती है ताकि वर्ग के अन्य परीक्षार्थियों के साथ ही उसका परिणाम भी आए।

तेजाब हमला करने वालों को मिले गंभीर सजा : बादल Reviewed by on . चंडीगढ़, 6 मार्च (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने यह दावा करते हुए कि राज्य में तेजाब से हमले में संलिप्त लोगों पर पंजाब सरकार टूट पड़ेगी, शुक्रवार को चंडीगढ़, 6 मार्च (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने यह दावा करते हुए कि राज्य में तेजाब से हमले में संलिप्त लोगों पर पंजाब सरकार टूट पड़ेगी, शुक्रवार को Rating:
scroll to top