Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पाकिस्तान को भविष्योन्मुखी होने का समय : मिस्बाह

पाकिस्तान को भविष्योन्मुखी होने का समय : मिस्बाह

पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने उम्मीद जताई है कि उनके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में एक नया युग आएगा जहां एक युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाएगी और वह सफलता पूर्वक टीम को आगे ले जाने में कामयाब होगा।

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार मिस्बाह ने कहा, “पाकिस्तान के लिए अब भविष्य की ओर देखने का समय आ गया है। अगर आप युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपते हैं तो उसे खुद को कप्तान के तौर पर विकसित करने और नई टीम तैयार करने में थोड़ा समय लगेगा।”

मिस्बाह के अनुसार, “अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी खिलाड़ी को लंबा समय देता है तो यह अच्छी बात होगी।”

उल्लेखनीय है कि जारी विश्व कप में मिस्बाह की कप्तानी को लेकर खूब आलोचना हुई है। मिस्बाह ने इसका जवाब देते हुए कहा, “आपको खुद पता होना चाहिए कि क्या गलत है और क्या सही है। अगर आप अपने प्रयास से खुद संतुष्ट हैं तो लोगों की आलोचना सुनने की जरूरत नहीं है।”

मिस्बाह ने हालांकि हाल में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा की गई आलोचनाओं का जवाब नहीं दिया और कहा कि वह अपने देश के लिए पूरे दिल से खेलना जारी रखेंगे।

अख्तर ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में मिस्बाह को स्वार्थी, कायर फैसले लेने से डरने वाला कप्तान बताया था।

मिस्बाह ने कहा, “मुझे प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। मैं अभी अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं। मीडिया में जो भी हो रहा है उस पर मैं ध्यान नहीं देना चाहता।”

पाकिस्तान को भविष्योन्मुखी होने का समय : मिस्बाह Reviewed by on . पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने उम्मीद जताई है पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने उम्मीद जताई है Rating:
scroll to top