Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » यूक्रेन में अमेरिकी सेना की तैनाती से रूस चिंतित

यूक्रेन में अमेरिकी सेना की तैनाती से रूस चिंतित

मॉस्को, 6 मार्च (आईएएनएस)। रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस, यूक्रेन में अमेरिकी सेना की तैनाती से चिंतित है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर लुकाशेविच ने गुरुवार को कहा, “कथित तौर पर 300 अमेरिकी सैनिकों को यूक्रेन के पश्चिमी लावोव इलाके में स्थित एक शांति स्थापना केंद्र पर तैनात किया गया है।”

ये अमेरिकी सैनिक पांच मार्च से 21 अक्टूबर के बीच यूक्रेन के सैनिकों को पश्चिमी युद्ध हथियारों के संचालन का प्रशिक्षण देंगे। इस बात को रेखांकित करते हुए लुकासेविच ने कहा कि यूक्रेन में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती एक तथ्य है।

उन्होंने 12 फरवरी को यूक्रेन सरकार और पूर्वी यूक्रेन में डोनबास विद्रोहियों के बीच बेलारूस की राजधानी मिंस्क में हुए संघर्षविराम समझौते को पूरी तरह लागू किए बगैर यूक्रेन को भारी हथियारों की आपूर्ति शुरू करने के खतरों को भी रेखांकित किया।

इस बीच लुकासेविच ने काला सागर में अमेरिकी सेना की उपस्थिति की आलोचना की। गौरतलब है कि नाटो की नौसेना कमान ने बुधवार को वेबसाइट पर की गई घोषणा में कहा था कि नाटो के छह युद्धपोत युद्धाभ्यास के लिए काला सागर पहुंच गए हैं।

यूक्रेन में अमेरिकी सेना की तैनाती से रूस चिंतित Reviewed by on . मॉस्को, 6 मार्च (आईएएनएस)। रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस, यूक्रेन में अमेरिकी सेना की तैनाती से चिंतित है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस के विदेश म मॉस्को, 6 मार्च (आईएएनएस)। रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस, यूक्रेन में अमेरिकी सेना की तैनाती से चिंतित है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस के विदेश म Rating:
scroll to top