पुत्रजाया, 6 मार्च (आईएएनएस)। मलेशिया ने शुक्रवार को कहा है कि मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच370 वाले विमान की तलाश जारी रहेगी। यह विमान पिछले वर्ष मार्च में लापता हो गया था, जिसपर 239 यात्री सवार थे।
पुत्रजाया, 6 मार्च (आईएएनएस)। मलेशिया ने शुक्रवार को कहा है कि मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच370 वाले विमान की तलाश जारी रहेगी। यह विमान पिछले वर्ष मार्च में लापता हो गया था, जिसपर 239 यात्री सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मलेशिया के परिवहन मंत्री लिऑव तिओंग लई ने कहा, “अभी तक समुद्र के 26,000 वर्ग किलोमीटर दायरे में, या प्राथमिकता वाले कुल क्षेत्र के 40 प्रतिशत हिस्से को खंगाला जा चुका है।”
तलाशी का काम 60,000 वर्ग किलोमीटर के प्राथमिकता वाले क्षेत्र पर केंद्रित है, और तलाशी में लगीं जहाजें इस क्षेत्र को खंगालने में लगी हुई हैं। तलाशी का यह अभियान मई में समाप्त होना है।
यह पूछे जाने पर कि विमान की तलाशी का काम प्राथमिकता वाले पूरे क्षेत्र को खंगालने के बाद समाप्त हो जाएगा, लिऑव ने कहा, “यह विशेषज्ञों, और घटना की जांच में लगे लोगों के निष्कर्ष पर पूरी तरह निर्भर होगा।”
उन्होंने कहा कि मलेशिया, विमान की तलाशी पर लगभग छह करोड़ रिंगित (लगभग 1.80 करोड़ डॉलर) खर्च कर चुका है। तलाशी अभियान में आस्ट्रेलिया ने भी आर्थिक मदद की है और चीन ने भी मदद की है।
लिऑव ने कहा कि दक्षिण हिंद महासागर में मौसम पहले से ठीक है और मलेशिया से एक और जहाज तलाशी अभियान में जुड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि मलेशिया एयरलाइंस का विमान आठ मार्च, 2014 को बीजिंग से कुआलालंपुर जाते समय मार्ग में लापता हो गया था।
अभी तक न तो विमान का कुछ पता चल पाया है, और न उसमें सवार किसी यात्री के बारे में ही कुछ पता चल पाया है। जबकि दुर्घटना के बाद से ही समुद्र में गहन तलाशी का काम जारी है।