Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल : राज्यपाल ने प्रवासियों के लिए योजनाएं गिनाई

केरल : राज्यपाल ने प्रवासियों के लिए योजनाएं गिनाई

तिरुवनंतपुरम, 6 मार्च (आईएएनएस)। केरल के राज्यपाल पी. सतशिवम ने शुक्रवार को विधानसभा में अपने अभिभाषण में राज्य सरकार द्वारा राज्य के प्रवासियों के लिए की गई घोषणाओं का उल्लेख किया।

राज्यपाल ने अनिवासी भारतीयों के लिए राज्य सरकार द्वारा अनिवासी आयोग गठित करने और उन्हें मध्यपूर्व के देशों में नौकरियां दिलाने की घोषणाओं का जिक्र किया।

सतशिवम ने कहा, “देश से बाहर रह रहे केरलवासियों के लिए वीजा धोखाधड़ी और उनके खिलाफ आपराधिक मामले गंभीर समस्या बने हुए हैं। हमारी राज्य सरकार ने इस तरह के मामलों से विशेष तौर पर निपटने के लिए एनआरआई आयोग गठित करने का फैसला किया है।”

राज्यपाल सतशिवम ने आगे कहा, “हमारी सरकार ने विभिन्न खाड़ी देशों में रह रहे केरलवासियों के लिए सरकारी एजेंसियों के माध्यम से नौकरियां प्रदान करने की दिशा में पहल की है।”

पिछले वर्ष ही राज्य के राज्यपाल नियुक्त होने के बाद सतशिवम का विधानसभा में यह पहला भाषण है।

सतशिवम हालांकि जैसे ही इस वर्ष के लिए राज्य सरकार की योजनाओं को बताने के लिए उठे, विपक्षी वाम सदस्य सदन से बाहर निकल गए।

जैसे ही सतशिवम अपने भाषण के लिए उठे, ठीक उसी समय नेता प्रतिपक्ष वी. एस. अच्युतानंदन भी उठे और उन्हें कुछ कहते सुना गया, हालांकि उनकी बात स्पष्ट नहीं हो सकी।

विपक्षी वाम दलों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे यह स्वीकार नहीं करेंगे कि ‘दागी’ वित्त मंत्री के. एम. मणि राज्य का 13वां बजट पेश करें। उल्लेखनीय है कि मणि बार घोटाला मामले में सतर्कता आयोग की जांच का सामना कर रहे हैं।

केरल : राज्यपाल ने प्रवासियों के लिए योजनाएं गिनाई Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 6 मार्च (आईएएनएस)। केरल के राज्यपाल पी. सतशिवम ने शुक्रवार को विधानसभा में अपने अभिभाषण में राज्य सरकार द्वारा राज्य के प्रवासियों के लिए की गई घो तिरुवनंतपुरम, 6 मार्च (आईएएनएस)। केरल के राज्यपाल पी. सतशिवम ने शुक्रवार को विधानसभा में अपने अभिभाषण में राज्य सरकार द्वारा राज्य के प्रवासियों के लिए की गई घो Rating:
scroll to top