वाशिंगटन, 6 मार्च (आईएएनएस)। इथोपिया में एक मनुष्य के निचले जबरे का जीवाश्म पाया गया है, जिसके अध्ययन से पता चला है कि धरती पर मानव की मौजूदगी का काल पूर्व अनुमान से करीब 400,000 वर्ष पहले था। पूर्व अनुमान के अनुसार, मानव की मौजूदगी का सबूत 2 करोड़ 80 लाख वर्ष पीछे का था।
नया जीवाश्म इथोपिया में लेडी-गेरारू इलाके में मिला, जिससे मानव के जबड़े और दांत में 200,000 वर्ष बाद आए बदलाव का पता चलता है।
अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (एएसयू) के स्नातक छात्र और दल के सदस्य चालाचेव सेयौम को मिले जीवाश्म में पांच दातों के साथ निचले जबड़े का बायां हिस्सा संरक्षित है।
लास वेगास स्थित नेवादा विश्वविद्यालय के बैरिन ए. विल्मोआरे ने कहा, “ढेर सारे खोजों के बाद होमो प्रजाति के मानव का 20 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म पाया जाना अत्यंत दुर्लभ है।”