बर्मिघम, 6 मार्च (आईएएनएस)। भारत के एच. एस. प्रनॉय वर्ष के पहले वर्ल्ड सुपरसीरीज टूर्नामेंट और 500,000 डॉलर इनामी राशि वाले ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के राजीव ओउसेफ ने हराया।
ओउसेफ ने गुरुवार को हुए इस मुकाबले में प्रनॉय को एक घंटे 12 मिनट में 17-21, 21-19, 21-18 से हराया।
दूसरी ओर, पुरुष युगल वर्ग में भी भारत के मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया के गिडिओन मार्कस फर्नाल्डी और केविन संजय सुकामुल्जो ने 44 मिनट में 21-13, 19-21, 21-15 से हराया।
टूर्नामेंट में अब भारतीय चुनौती के रूप में केवल तीसरी वरीय सायना नेहवाल बची हैं। वह शुक्रवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की यिहान वांग से भिड़ेंगी।