बर्मिघम, 6 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्यूरेई हमवतन सुन यान से हार कर ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग से बाहर हो गईं हैं। वहीं, पांच बार के विश्व चैम्पियन लिन डान सीधे सेटों में जीत हासिल करते हुए पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर पर पहुंचने में कामयाब रहे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गुरुवार को 2012 की चैम्पियन ली को 21 वर्षीय सुन ने 21-13, 21-13 से हराया।
मैच के बाद ली ने कहा, “मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगता है कि अपने पैर की चोट से मैं अभी पूरी तरह उबर नहीं सकी हूं। मैंने केवल दो हफ्ते पहले ही दोबारा अभ्यास करना शुरू किया था।”
दो बार के ओलंपिक चैम्पियन डान ने होउ तियानवी को 21-15, 21-19 से हराया। पांचवें वरीय डान तीसरे दौर में जापान के केंटो मोमोटो से भिड़ेंगे।
एक अन्य मैच में पुरुष वर्ग के शीर्ष वरीय चेन लोंग ने चीनी ताइपे के ह्सु जेन हावो को 21-7, 21-9 से मात दी।