बर्मिघम, 5 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय महिला बैडमिंटन जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विन पोनप्पा ऑल इंग्लैंड ओपन के महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में हार गईं।
गुरुवार को कोर्ट-1 में हुए मुकाबले में ज्वाला-पोनप्पा की जोड़ी शीर्ष वरीय तियान क्विंग और झाओ युनलेई की चीनी जोड़ी से सीधे गेमों में 21-10, 21-13 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
शीर्ष वरीय चीनी जोड़ी के आगे भारतीय जोड़ी बिल्कुल पटरी से उतरी नजर आईं और मात्र 36 मिनट में आत्मसमर्पण कर बैठीं।
दोनों ही गेम में भारतीय जोड़ी एक बार भी क्विंग-युनलेई की जोड़ी से आगे नहीं निकल सकीं।
पहले गेम में क्विंग-युनलेई की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए 8-1 की बढ़त हासिल कर ली, जिसे ज्वाला-पोनप्पा की जोड़ी 21-10 तक ही ले जा सकीं। दूसरे गेम में जरूर भारतीय जोड़ी ने थोड़ा संघर्ष दिखाया और 1-7 से पिछड़ने के बाद लगातार पांच अंक हासिल कर स्कोर 6-7 तक लाने में सफल रहीं।
शीर्ष वरीय जोड़ी ने लेकिन इसके बाद ज्वाला-पोनप्पा को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।