सना, 4 मार्च (आईएएनएस)। यमन में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत जमाल बेनोमर ने बुधवार को अदन में कहा कि यमन के विभिन्न धड़ों के बीच बातचीत में प्रगति हुई है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बेनोमर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक कार्यकारी एवं विधायी प्राधिकरण गठित करने के लिए एक सहमति बननी शुरू हो गई है, लेकिन उन्होंने चेताया कि एक अंतिम समझौते पर पहुंचना अभी बाकी है।
सना से अदन पहुंचे बेनोमर ने दोहराया कि यमन में मौजूदा राजनीतिक संकट के समाधान के लिए शांतिपूर्ण बातचीत एकमात्रा रास्ता है।
यमन में यह राजनीतिक संकट तब से गहराया हुआ है, जब शिया हौती विद्रोहियों ने पिछले सितंबर में राजधानी सना पर नियंत्रण कर लिया, और राष्ट्रपति अब्दल रबू मंसूर हादी फरवरी में भागकर दक्षिणी अदन शहर चले गए।
बेनोमर ने यह भी कहा कि समग्र, व्यापक वार्ता के लिए संघर्ष में शामिल सभी पक्षों से संपर्क किया गया, और हिंसा को बढ़ावा देने वाले किसी समूह को वैधता नहीं दी गई।
बेनोमर ने कहा, “हम जिस संवाद का समर्थन करते हैं उसके तहत उन लोगों को वैधता नहीं प्रदान की जानी चाहिए जो हिंसा को बढ़ावा देते हैं।”
बेनोमर ने कहा कि इस तरह के मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हाल में यमन पर प्रस्तुत की गई रपट में शामिल किया गया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि यमन के सभी क्षेत्रों पर कोई भी समूह नियंत्रण करने में सफल नहीं हो सकता।