पटना, 4 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को होली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि प्रेम, समरसता और भाईचारा के इस पर्व के दिन हम आपसी मतभेदों और रंजिशों से विलग होकर सौहार्द और सदभाव के रंगों में रंग जाते हैं।
राज्यपाल ने लोगों से इस त्योहार को पूरे आनंद और उल्लास से मनाने तथा राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने की अपील की है।
इधर, मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त किया है कि होली का पर्व राज्यवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा और राज्य में खुशहाली आएगी। उन्होंने इस पर्व पर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।