बर्मिघम, 4 मार्च (आईएएनएस)। मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की भारतीय बैडमिंटन पुरुष जोड़ी ने बुधवार को वर्ष के पहले वर्ल्ड सुपरसीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड ओपन के पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में संघर्षपूर्ण जीत हासिल कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
अत्री-रेड्डी की जोड़ी ने सातवीं वरीय चीनी जोड़ी चाई बियाओ और होंग वेई को 57 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 9-21, 21-17, 21-17 से मात दे दी।
चीनी जोड़ी ने पहले गेम में आक्रामक खेल दिखाते हुए 5-5 से स्कोर बराबर रहने के बाद लगातार सात अंक हासिल कर 12-5 से बढ़त ले ली। आखिरी पांच अंक भी चीनी जोड़ी ने जीतते हुए गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में लेकिन 32वें वरीय भारतीय जोड़ी ने कड़ी टक्कर देने की जैसे ठान ली थी। एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते हुए भारतीय जोड़ी यह मैच 12-12 तक बराबर करने में सफल रही। इसके बाद लगातार चार अंक हासिल कर अत्री-रेड्डी की जोड़ी ने 16-12 से बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरा गेम जीतने में उन्हें देर नहीं लगी।
तीसरा और निर्णायक गेम और भी संघर्षपूर्ण रहा। बढ़त हासिल करने के लिए जूझते हुए एक समय अत्री-रेड्डी 13-14 से पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद लगातार छह अंक हासिल कर भारतीय जोड़ी ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।
भारतीय जोड़ी ने इसके बाद अगले दो अंक हासिल कर निर्णायक गेम जीत लिया और मैच पर अपनी मुहर लगा दी।
अत्री-रेड्डी अब दूसरे दौर में गिडीयोन मार्कस फर्नाल्डी-केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशियाई जोड़ी और मैक्स श्वेंगर-जोशे जुरवोन की जर्मन जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।