चेन्नई, 4 मार्च (आईएएनएस)। संगीतकार इलैयाराजा का कहना है कि टेलीविजन और रेडियो चैनलों द्वारा बगैर भुगतान किए उनके गीतों को बजाना गैरकानूनी है।
उन्होंने एक बयान में कहा, “यह मेरी बौद्धिक संपदा संपत्ति के अधिकारों का हनन है।”
इलैयाराजा ने कहा, “मेरे हर गाने का अधिकार मेरे पास है। जो लोग मेरे गाने टेलीविजन और रेडियो पर बजाना चाहते हैं, उन्हें गानों के अधिकार मुझसे खरीदने होंगे। मैं उसका मुनाफा निर्माता, गायक और गीतकार के साथ साझा करूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट ‘यूट्यूब’ और ‘डेली मोशन’ पर उनके गीत साझा करना गैरकानूनी है।
इलैयाराजा ने कहा, “जो लोग मेरे गाने का अधिकार खरीदना चाहते हैं, वे मुझसे या निर्माता परिषद से संपर्क कर सकते हैं।”
इलैयाराजा ने कई भारतीय भाषाओं के गीतों के लिए धुन तैयार की हैं।