कीव, 4 मार्च (आईएएनएस)। पूर्वी यूक्रेन में एक कोयला खान में विस्फोट हो गया, जिसमें 32 खनिकों की मौत हो गई।
तास समाचार एजेंसी की रपट के मुताबिक, यूक्रेन की संसद के अध्यक्ष व्लादिमीर ग्रोइसमैन ने बुधवार को संसद (वर्खोव्ना राडा) के सत्र में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनेत्स्क के जस्यादको कोयला खान में बुधवार सुबह विस्फोट हुआ।
दोनेत्स्क की स्वंयभू सरकार के आपातकालीन मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने पूर्व में कहा था कि विस्फोट में एक खनिक की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए।
प्रवक्ता ने कहा था कि शुरुआती रपटों के मुताबिक 73 खनिक खान में फंसे हैं।