Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ऑल इंग्लैंड ओपन के मुख्य मुकाबले में पहुंचे अजय जयराम

ऑल इंग्लैंड ओपन के मुख्य मुकाबले में पहुंचे अजय जयराम

बर्मिघम, 3 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने खुद से ऊपरी रैंकिंग वाले हमवतन आनंद पवार को पुरुष एकल वर्ग के दूसरे क्वालीफाईंग मुकाबले में मात देकर मंगलवार को वर्ष के पहले वर्ल्ड सुपरसीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड ओपन के मुख्य मुकाबले में प्रवेश कर लिया।

48वीं विश्व वरीयता प्राप्त अजय जयराम ने 42वें वरीय पवार को सीधे गेमों में 21-9, 21-10 से हराया। अजय जयराम ने मात्र 26 मिनट में यह मैच जीत लिया।

अजय जयराम ने शानदार शुरुआत की और पहले गेम में 3-3 के स्कोर के बाद फिर कभी नहीं पिछड़े। लगातार आठ अंक हासिल कर 16-7 की बढ़त हासिल करने के बाद लगातार पांच अंक हासिल कर जयराम ने पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में भी पवार सिर्फ 5-5 तक ही संघर्ष कर सके। इसके बाद लगातार सात अंक जीतकर जयराम ने 12-5 की बढ़त हासिल कर ली। पवार ने इस बीच स्कोर 9-14 कर वापसी के संकेत दिए, लेकिन वह फिर से लय बरकरार रखने में असफल रहे और दूसरा गेम भी 10-21 से गंवा बैठे।

इससे पहले जयराम ने मंगलवार को ही हुए पहले क्वालीफाईंग मैच में 40वीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के जू वेई वांग को 32 मिनट में 21-13, 21-14 से हराया।

वांग के खिलाफ जयराम का पहला गेम तो आसान रहा और 3-3 के स्कोर के बाद जयराम एक बार भी नहीं पिछड़े। लेकिन दूसरे गेम में वांग ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और एक समय 11-7 से बढ़त भी हासिल कर लिया।

जयराम ने लेकिन इसके बाद आक्रामक रुख अपनाते हुए लगातार 12 अंक हासिल कर अहम बढ़त हासिल कर ली और अंतत: गेम जीतकर मैच अपने नाम करने में कामयाब रहे।

जयराम अब ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले राउंड में 13वीं विश्व वरीयता प्राप्त चीन के तियान हुवेई से बुधवार को भिड़ेंगे।

ऑल इंग्लैंड ओपन के मुख्य मुकाबले में पहुंचे अजय जयराम Reviewed by on . बर्मिघम, 3 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने खुद से ऊपरी रैंकिंग वाले हमवतन आनंद पवार को पुरुष एकल वर्ग के दूसरे क्वालीफाईंग मुकाबले में मात बर्मिघम, 3 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने खुद से ऊपरी रैंकिंग वाले हमवतन आनंद पवार को पुरुष एकल वर्ग के दूसरे क्वालीफाईंग मुकाबले में मात Rating:
scroll to top