कोलकाता, 3 मार्च (आईएएनएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के देश के सर्वोच्च क्रिकेट संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनने के साथ ही सीएबी ने ईडन गरडस को आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच की मेजबानी मिलने की उम्मीद जताई है।
सीएबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, “विश्व स्तरीय सुविधा संपन्न होने के बावजूद तुच्छ राजनीति के चलते ईडन गरडस को अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन करने का मौका कम मिला। ईडन को जानबूझकर निशाना बनाया जाता रहा है, लेकिन डालमिया की बीसीसीआई में अध्यक्ष के तौर पर वापसी के साथ ही हमें अधिक से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन करने का मौका मिलने की उम्मीद है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम आईसीसी टी-20 विश्व कप के अहम मैचों और फाइनल मैच की मेजबानी मिलने की उम्मीद करते हैं।”
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं सीएबी के संयुक्त सचिव सौरभ गांगुली ने ने भी डालमिया के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई।
गांगुली ने कहा, “उन्हें यह सब किसी भी अन्य व्यक्ति से कहीं बेहतर पता हैं। वह शायद सब कुछ ठीक कर दें। वह सारी उम्मीदों को पूरा करेंगे।”
बीसीसीआई की तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनने की खबरों पर हालांकि गांगुली ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
गांगुली ने कहा, “मैं अभी इंतजार करूंगा कि वह समय कब आता है।”