फातोरदा (गोवा), 3 मार्च (आईएएनएस)। आईवरी कोस्ट के मिडफील्डर डुहोवु पियरे के निर्णायक गोल की बदौलत 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही सलगांवर एफसी टीम ने मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में खेले गए आई-लीग के मैच में शिलांग लाजोंग को 2-1 से हरा दिया।
स्कॉटलैंड के स्ट्राइकर डैरिल डफी ने 19वें मिनट में गोल कर सलगांवकर को बढ़त दिलाई लेकिन छह मिनट बाद ही त्रिनिदाद के कोर्नेल ग्लेन ने गोल कर शिलांग लाजोंग को बराबरी दिला दी।
इस दौरान मैच के 23वें मिनट में ही सलगांवकर के ऑगस्टीन फर्नाडीज को जानबूझ कर गेंद को हाथ से पकड़ने के लिए रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया और उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा।
इसके बाद सलगांवकर को पूरा मैच आगस्टीन के बगैर 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
मैच का निर्णायक गोल हाफ टाइम से ठीक पहले 43वें मिनट में पियरे ने दागा। पियरे ने सेंटर से आए लंबे पास को अपने कब्जे में किया और फिर उत्तर कोरिया के डिफेंडर मिंकोल सोन और शिलांग लाजोंग के गोलकीपर रेहनेश टी.पी को छकाते हुए यह खूबसूरत गोल दागा।
अपने घरेलू मैदान पर सलगांवकर ने अच्छी शुरुआत की और टीम के खिलाड़ी कई मौकों पर लाजोंग की रक्षापक्ति भेदने में कामयाब भी हुए लेकिन स्ट्राइकर डफी कुछ मौकों पर गेंद को गेलपोस्ट में डालने में चूक गए।
बहरहाल, डफी ने ही टीम को पहली बढ़त दिलाई।
मैदान पर 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद दूसरे हाफ में भी सलगांवकर का दबदबा बना रहा और उसने शिलांग लाजोंग के सामने बहुत कम मौके पैदा होने दिए।