कैनबरा, 3 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने मानुका ओवल मैदान पर मंगलवार को आयरलैंड के साथ खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में 159 रनों की शानदार पारी खेली।
यह उनके करियर का 20वां शतक है। अमला ने सबसे तेजी से अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में 20 शतक लगाने के भारत के विराट कोहली के रिकार्ड को ध्वस्त किया।
अमला और फाफ दू प्लेसिस (109) की शानदार पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड कों 201 रनों के विशाल अंतर से हराया। मैन ऑफ द मैच चुने गए अमला और प्लेसिस ने 12 रनों के कुल योग पर क्विंटन दे कॉक (1) का विकेट गिरने के बाद 247 रनों की रिकार्ड साझेदारी निभाई।
यह विश्व कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही यह विश्व कप इतिहास की अब तक की पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।
अमला और प्लेसिस की बदौलत द. अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 411 रन बनाने में सफल रहा। यह विश्व कप इतिहास का दूसरा सर्वोच्च योग है।
यह पहला मौका है जब किसी टीम ने विश्व कप के एक ही संस्करण में 400 या उससे अधिक का स्कोर हासिल किया है। द. अफ्रीका ने इससे पहले 27 फरवरी, 2015 को सिडनी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 408 रन बनाए थे।
अमला ने करियर के 111वें मैच की 108वीं पारी में 20वां शतक पूरा किया। कोहली ने अपने करियर के 141वें मैच की 133वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था। इस तरह अमला ने 25 पारियों के अंतर से कोहली का रिकार्ड ध्वस्त किया।
अमला एकदिवसीय मैचों में 20 या उससे अधिक शतक लगाने वाले विश्व के 12वें बल्लेबाज हैं। हर्शेल गिब्स के बाद अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले मौजूदा कप्तान अब्राहम डिविलियर्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी हैं। डिविलियर्स और अमला अब गिब्स से सिर्फ एक शतक पीछे रह गए हैं।
एकदिवसीय मैचो में सर्वाधिक शतक का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 49 शतक लगाए हैं।