बगदाद, 3 मार्च (आईएएनएस)। इराकी सुरक्षा बलों ने मंगलवार को उत्तरी हिस्सों को आईएस (इस्लामिक स्टेट) के कब्जे से मुक्त कराने के एक प्रमुख अभियान के हिस्से के रूप में सलाहुद्दीन प्रांत के एक शहर को मुक्त करा लिया। सुरक्षा बलों ने पूर्व राष्ट्रपति के गृहनगर तिरकित को भी आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सैनिकों और संबद्ध सुन्नी और शिया नागरिक सेनाओं ने मिलकर हिमरीन शहर को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया। इन्हें इस कार्य में हवाई मदद उपलब्ध कराई गई।
अधिकारी ने कहा कि भारी हिंसक झड़पों के बाद आईएस के आतंकवादी शहर छोड़कर भाग गए। इन झड़पों में तीन आतंकवादियों की मौत हो गई, जबकि पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सैनिकों ने दो आत्मघाती बम हमलों को भी नाकाम कर दिया।
हिमरीन में हुई कार्रवाई आईएस के आतंकवादियों के कब्जे वाले प्रमुख शहरों को मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे एक प्रमुख अभियान का हिस्सा है। यह अभियान सोमवार को शुरू किया गया था।
बख्तरबंद वाहनों और इराकी वायुयानों द्वारा समर्थित सैनिकों ने तिरकित से 25 किलोमीटर दूर दौर शहर को चारों ओर से घेर लिया और उत्तरी बगदाद से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर समर्रा के कई गांवों पर कब्जा कर लिया।
आईएस आतंकवादियों ने सड़कों पर और इमारतों में बम लगाए हुए हैं इसीलिए सुरक्षा बल सावधानीपूर्वक आगे बढ़ रहे हैं। विस्फोट विशेषज्ञों ने 150 से अधिक बम और आठ कार बम को निष्क्रिय किया है।
इराकी सेना और आईएस आतंकवादियों के बीच संघर्ष शुरू होने के एक दिन बाद आईएस के आतंकवादियों ने जून 2011 में सलाहुद्दीन प्रांत के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था। इस्लामिक स्टेट ने देश के उत्तरी शहर मोसुल और बाद में निनवेह और अन्य प्रमुख सुन्नी प्रांतों के हिस्सों पर कब्जा कर लिया था।