ब्रिटेन में 2014 में एक लाख के क़रीब बच्चे भूख का शिकार हुए हैं।
प्रेस टीवी के अनुसार ब्रिटेन में गिरजाघरों के संघ द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार कि जिसका नतीजा सोमवार को जारी किया गया, इस देश में 2014 में 93 हज़ार बच्चे भूख का शिकार हुए हैं। इन बच्चों के भूखे रहने का कारण वह जुर्माने थे जो सरकार ने उनके ख़िलाफ़ लगाए थे।
इस रिपोर्ट के अनुसार बहुत से जुर्माने ग़लत थे जिसे ब्रितानी सरकार ने बहुत से परिवारों को सबक़ सिखाने के लिए लागू किया और इस प्रकार उसने उन्हें अपनी सेवा देने से वंचित कर दिया।
ब्रिटेन के श्रम मंत्रालय ने इस सर्वे के नतीजे को रद्द करते हुए कहा है कि वह गिरजाघरों के संघ की ओर से पेश की गयी जानकारी को क़ूबूल नहीं करता क्योंकि जो परिवार सरकार की ओर से मिलने वाली सेवाओं से वंचित हुए हैं उनकी संख्या बहुत कम थी और उन्हें बहुत ही स्पष्ट तर्क के आधार पर वंचित किया गया है।
ब्रितानी सरकार ने 2010 में आर्थिक संकट से निपटने के लिए ऐसी आर्थिक सुधार की नीति थोपी है जो हालिया वर्षों में जनाक्रोष फूट पड़ने का कारण बनी है।
ब्रिटेन सरकार की मौजूदा आर्थिक नीति इस देश में जनता के और ग़रीब होने का कारण बनी है।
हिंदी ईरान से