नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने सोमवार को कहा कि पर्यटन मंत्रालय ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत कला एवं शिल्प, हस्तकरघा, वस्त्र, प्राकृतिक पर्यावरण में मूलभूत क्षमता रखने वाले गांवों में ग्रामीण जीवन, कला, संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से बढ़ावा दे रही है।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत, राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को उनके द्वारा पहचाने गए प्रत्येक स्थल के लिए अवसंरचना विकास हेतु 50 लाख रुपये तक की और क्षमता बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपये तक की केन्द्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में पर्यटन मंत्रालय द्वारा संचालित ‘ग्रामीण पर्यटन परियोजनाओं का मूल्यांकन-सह-प्रभाव अध्ययन’ की रिपोर्ट के अनुसार 38 परियोजनाएं सफल रही हैं।