Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मैं दोबारा इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद करूंगा : पीटरसन

मैं दोबारा इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद करूंगा : पीटरसन

लंदन, 2 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम से निर्वासित केविन पीटरसन ने आगामी मई में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किए जाने वाले कोलिन ग्रेव्स के बयान की सराहना करते हुए कहा है कि वह दोबारा इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद करेंगे।

ग्रेव्स ने कहा था कि पीटरसन अगर काउंटी क्रिकेट खलते हैं तो वह दोबारा इंग्लैंड टीम में वापसी कर सकते हैं।

पीटरसन ने ग्रेव्स के इस बयान की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह साफ हो जाना चाहिए कि मैं हमेशा इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद करूंगा।”

पीटरसन का करियर पिछले साल फरवरी में उस समय समाप्ति की ओर बढ़ चला था जब ईसीबी ने नई इंग्लिश टीम तैयार करने का हवाला देकर उन्हे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पीटरसन ने ग्रेव्स की बात पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि वह सोच रहे थे कि अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ उनका करियर समाप्त हो चला है लेकिन यह अच्छा संकेत है।

पीटरसन के नाम अंतर्राष्ट्रीय करियर में इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए 13,797 रन हैं।

मैं दोबारा इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद करूंगा : पीटरसन Reviewed by on . लंदन, 2 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम से निर्वासित केविन पीटरसन ने आगामी मई में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त कि लंदन, 2 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम से निर्वासित केविन पीटरसन ने आगामी मई में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त कि Rating:
scroll to top