Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : कीवी गेंदबाजों, श्रीलंकाई बल्लेबाजों का जलवा

विश्व कप : कीवी गेंदबाजों, श्रीलंकाई बल्लेबाजों का जलवा

मेलबर्न, 2 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2015 को शुरू हुए एक पखवाड़ा बीत चुका है। सोमवार को टूर्नामेंट में आराम का दिन रहा। ऐसे में अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो बल्लेबाजी में जहां श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है तो वहीं गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी छाए हुए हैं।

टूर्नामेंट में अब तक के शीर्ष पांच बल्लेबजों में तीन श्रीलंका के हैं। अब तक कुल 268 रन बना चुके श्रीलंका के कुमार संगकारा बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं। श्रीलंका के ही लाहिरु थिरिमान्ने (256) और तिलकरत्ने दिलशान (229) क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। संगकारा अब तक दो जबकि लाहिरु और दिलशान एक-एक शतक लगा चुके हैं।

शिखर धवन शीर्ष पांच में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी कुल 224 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 258 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

भारतीय बल्लेबाजों में धवन के बाद उपकप्तान विराट कोहली 186 रनों के साथ 11वें पायदान पर हैं।

दूसरी ओर, गेंदबाजों की बात करें तो शीर्ष स्थान पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं जो टूर्नामेंट में अब तक 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट लिए थे। उनके हमवतन ट्रेंट बाउल्ट के नाम 10 विकेट हैं और वह दूसरे पायदान पर हैं।

गेंदबाजी में शीर्ष-5 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। पायदान में सातवें स्थान पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन भारतीय गेंदबाजों में शीर्ष पर हैं और उनके नाम आठ विकेट हैं।

दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (9), स्कॉटलैंड के जोश डावे (9) और वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर (9) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर हैं।

विश्व कप : कीवी गेंदबाजों, श्रीलंकाई बल्लेबाजों का जलवा Reviewed by on . मेलबर्न, 2 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2015 को शुरू हुए एक पखवाड़ा बीत चुका है। सोमवार को टूर्नामेंट में आराम का दिन रहा। ऐसे में अब तक के आंकड़ों मेलबर्न, 2 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2015 को शुरू हुए एक पखवाड़ा बीत चुका है। सोमवार को टूर्नामेंट में आराम का दिन रहा। ऐसे में अब तक के आंकड़ों Rating:
scroll to top