Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारत-पाकिस्तान संबंधों का सामान्य होना अत्यावश्यक : अजीज

भारत-पाकिस्तान संबंधों का सामान्य होना अत्यावश्यक : अजीज

इस्लामाबाद, 2 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुख्य सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के लिए भारत-पाकिस्तान संबंधों का सामान्य होना अत्यावश्यक है।

डॉन में सोमवार को प्रकाशित रपट के अनुसार, अजीज ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मार्च को होने वाली विदेश सचिव स्तर की बातचीत के परिणाम का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी, लेकिन एक समग्र बातचीत बहाली पर किसी निर्णय की संभावना आगामी बैठक में या उसके बाद की बैठकों में बन सकती है।”

अजीज ने रविवार को कहा, “कश्मीर विवाद सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दे भारत के साथ वार्ता के एजेंडे में शामिल हैं।”

भारत के रक्षा आवंटन में आठ फीसदी की वृद्धि पर उन्होंने कहा, “पाकिस्तान कभी भी हथियार की होड़ में शामिल नहीं रहा है। पाकिस्तान अपने सैनिकों को पारंपरिक हथियार उपलब्ध कराने के मामले में कभी भी समझौता नहीं करेगा।”

क्या विदेशी नीति पर सैन्य प्रमुख का नियंत्रण है? इस सवाल पर अजीज ने कहा, “राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के बीच सौहार्द्र राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है, जो कि विदेश नीति का अभिन्न हिस्सा है।”

उन्होंने कहा कि बिना सेना के सहयोग के सुरक्षा की प्राथमिकताएं लागू करना संभव नहीं है।

भारत-पाकिस्तान संबंधों का सामान्य होना अत्यावश्यक : अजीज Reviewed by on . इस्लामाबाद, 2 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुख्य सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने क इस्लामाबाद, 2 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुख्य सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने क Rating:
scroll to top