Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ेस्पर्स को हराकर चेल्सी ने जीता इंग्लिश लीग कप खिताब

ेस्पर्स को हराकर चेल्सी ने जीता इंग्लिश लीग कप खिताब

लंदन, 2 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब (ईपीएल) में शीर्ष पर चल रहे फुटबाल क्लब चेल्सी ने रविवार को टॉटेनहाम होट्स्पर्स को 2-0 से हराकर लीग कप खिताब जीत लिया।

चेल्सी के लिए पहली गोल कप्तान जॉन टेरी ने 45वें मिनट में किया। इसके बाद डिएगो कोस्टा ने 56वें मिनट में गोल करते हुए चेल्सी को इस अहम मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया।

कोच के तौर पर चेल्सी के साथ अपनी दूसरी पारी में जोस मॉरिन्हो का यह पहला खिताब है। मोरिन्हो ने इस खिताबी जीत को लेकर खुशी जाहिर की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मैच के बीच मॉरिन्हो ने कहा, मैं बेहद खुश हूं। इस मुकाबले में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा और सभी ट्रॉफी जीतने के लिए सभी ने अपना दमखम लगा दिया।”

चेल्सी के नाम अब पांच लीग कप खिताब हैं। सबसे अधिक आठ लीग कप खिताब लीवरपूल ने जीते हैं। आस्टन विला के भी नाम पांच खिताब हैं।

ेस्पर्स को हराकर चेल्सी ने जीता इंग्लिश लीग कप खिताब Reviewed by on . लंदन, 2 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब (ईपीएल) में शीर्ष पर चल रहे फुटबाल क्लब चेल्सी ने रविवार को टॉटेनहाम होट्स्पर्स को 2-0 से हराकर लीग कप खिताब जीत लंदन, 2 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब (ईपीएल) में शीर्ष पर चल रहे फुटबाल क्लब चेल्सी ने रविवार को टॉटेनहाम होट्स्पर्स को 2-0 से हराकर लीग कप खिताब जीत Rating:
scroll to top