चेन्नई, 2 मार्च (आईएएनएस)। दिग्गज क्रिकेट प्रशासक जगमोहन डालमिया सोमवार को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) केअध्यक्ष चुन लिए गए। डालमिया का चयन यहां आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में हुआ।
डालमिया करीब 10 साल बाद दोबारा बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार का गुट आमने-सामने था।
माना जा रहा है कि डालमिया को दोनों गुटों का समर्थन प्राप्त है। डालमिया के अलावा, हरियाणा क्रिकेट संघ के प्रमुख अनिरुद्ध चौधरी बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अनुराग ठाकुर सचिव के रूप में चुने गए हैं।