लंदन, 1 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम से पिछले वर्ष निकाल दिए गए पूर्व कप्तान एवं बल्लेबाज केविन पीटरसन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अगले अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स से इंग्लैंड टीम में वापसी की संभावना पर बात करना चाहते हैं।
पीटरसन ने हाल ही में ग्रेव्स की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए यह इच्छा जाहिर की।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ के अनुसार, ग्रेव्स ने भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पीटरसन के लिए दरवाजे खुले होने का संकेत देते हुए एक रेडियो चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि यदि पीटरसन वापसी चाहते हैं तो उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलना शुरू कर देना चाहिए।
इसके बाद पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “वास्तव में मुझे यह जानकर सुखद आश्चर्य हुआ। पिछली बातचीत में मुझे स्पष्ट कह दिया गया था कि इंग्लैंड में मेरे खेलने पर प्रतिबंध लग चुका है और मैं कभी वापसी नहीं कर सकता। इससे मुझे काफी दुख हुआ था, क्योंकि मेरा मानना है कि मेरा करियर बीच में ही समाप्त हो गया।”
पीटरसन ने कहा, “यह सब कुछ पिछले तीन चार घंटों में हुआ। हालांकि मैं किसी को भी या कोलिन को जल्दबाजी में परेशान नहीं करना चाहता। लेकिन मैं ईसीबी से निश्चित तौर पर बात करना चाहूंगा। मैं पूरी तरह साफ कर देना चाहता हूं कि इंग्लैंड के लिए खेलना मुझे बेहद प्रिय है।”