कोलकाता, 1 मार्च (आईएएनएस)। ईडन गरडस स्टेडियम में रविवार को तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ और पहली पारी के आधार पर तमिलनाडु को विजेता घोषित किया गया। इसके साथ ही तमिलनाडु ने फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका मुकाबला मौजूदा चैम्पियन कर्नाटक से होगा।
तमिलनाडु की पहली पारी में 549 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में महाराष्ट्र के बल्लेबाज लाख प्रयास के बावजूद 454 रन बना सके। इसके बाद मैच समाप्त होने तक कप्तान अभिनव मुकुंद (नाबाद 66) और बाबा अपराजित (नाबाद 51) की बदौलत तमिलनाडु ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 119 रन बना लिए थे।
चौथे दिन के अपने स्कोर पांच विकेट पर 394 रनों से आगे खेलने उतरे महाराष्ट्र के शेष पांच विकेट रविवार को 60 रन जोड़ने में गिर गए। शनिवार को महाराष्ट्र के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले अश्विन क्राइस्ट ने रविवार को भी दो विकेट चटकाए, और समद फल्लाह को रन आउट कर क्राइस्ट ने महाराष्ट्र की पारी समेट दी।
पहली पारी में 91 रनों की अहम पारी खेलने वाले तथा गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल करने में सफल रहे विजय शंकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विजय शंकर के अलावा तमिलनाडु के लिए पहली पारी में दिनेश कार्तिक (113), रामास्वामी प्रसन्ना (72), बाबा इंद्रजीत (69) और मलोलान रंगराजन (नाबाद 67) ने अहम पारियां खेलीं।
महाराष्ट्र के लिए अनुपम संखलेचा ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि बल्लेबाजी करते हुए स्वप्निल गुगाले (154) और चिराग खुराना (125) ने शतकीय पारियां खेलीं। अंकित बावने (57) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिया, हालांकि वे अपनी टीम को तमिलनाडु की पहली पारी से आगे नहीं ले जा सके।
तमिलनाडु के लिए टूर्नामेंट में अब तक कप्तान अभिनव मुकुंद ने सर्वाधिक 810 रन बनाए हैं, तथा शीर्ष बल्लेबाजों की सूची में वह चौथे स्थान पर हैं। वहीं गेंदबाजी में रंगराजन टूर्नामेंट में तमिलनाडु के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। रंगराजन ने अब तक नौ मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं।
तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच पांचदिवसीय फाइनल मुकाबला आठ मार्च से मुंबई में शुरू होगा।