वेलिंग्टन, 1 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टपैक स्टेडियम में रविवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के 22वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने मैच जिताने में सलामी बल्लेबाजों की अहम भूमिका की सराहना की।
श्रीलंका विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने चौथे मैच में इंग्लैंड से मिले 310 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा और उसने नौ विकेट से जीत हासिल की।
श्रीलंका के लिए लाहिरु थिरिमाने (नाबाद 139) और तिलकरत्ने दिलशान (44) की सलामी जोड़ी ने 100 रन बनाए। श्रीलंका ने दिलशान के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया और उसके बाद संगकारा (नाबाद 117) ने थिरिमाने के साथ दूसरे विकेट के लिए 212 रनों की नाबाद साझेदारी कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद संगकारा ने कहा, “जीत का श्रेय सलामी जोड़ी को जाना चाहिए। उन्होंने शानदार शुरुआत दिलाई। थिरिमाने ने अपेक्षा से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। हम छह रन प्रति ओवर निकालने में कामयाब रहे।”
थिरिमाने जहां श्रीलंका की ओर से विश्व कप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने, वहीं संगकारा को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संगकारा ने कहा, “जब भी विपक्षी टीम 300 से अधिक स्कोर खड़ा करती है तो यह हमेशा दबाव वाला रहता है। जोए रूट ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं।”
श्रीलंका विश्व कप में अब चार में से तीन मैच जीतकर पूल-ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अब आठ मार्च को सिडनी में उसका मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा।