Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मुझे 310 का लक्ष्य थोड़ा बड़ा लगा था : मैथ्यूज

मुझे 310 का लक्ष्य थोड़ा बड़ा लगा था : मैथ्यूज

वेलिंग्टन, 1 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने रविवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने चौथे मैच में इंग्लैंड से मिला 310 रनों का लक्ष्य शुरू में उन्हें काफी बड़ा लगा था।

श्रीलंका हालांकि यह मैच नौ विकेट से जीतने में सफल रहा। कुमार संगकारा (नाबाद 117) और लाहिरु थिरिमाने (नाबाद 139) ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 212 रनों की साझेदारी कर आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद मैथ्यूज ने कहा, “यह बेहद शानदार रहा, क्योंकि 310 रनों का लक्ष्य थोड़ा बड़ा था। लेकिन संगकारा और थिरिमाने ने शानदार बल्लेबाजी की। मेरे अनुभव में यह दोनों कुछ बेहद शानदार पारियों में से हैं।”

मैथ्यूज ने कहा कि गेंदबाजों द्वारा अधिक रन लुटा देने के बाद मैं चाहता था कि बल्लेबाज आगे आकर बेहतर प्रदर्शन करें।

मैथ्यूज ने कहा, “जब गेंदबाज असफल रहें तो बल्लेबाजों को आगे बढ़कर प्रदर्शन करने की जरूरत है। हमें क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की जरूरत है।”

श्रीलंका की यह इस विश्व कप में तीसरी जीत है और चार मैचों से छह अंक हासिल कर वह पूल-ए में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

मुझे 310 का लक्ष्य थोड़ा बड़ा लगा था : मैथ्यूज Reviewed by on . वेलिंग्टन, 1 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने रविवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने चौथे मैच में इंग्लैंड से म वेलिंग्टन, 1 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने रविवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने चौथे मैच में इंग्लैंड से म Rating:
scroll to top