दुबइ, 1 मार्च (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप का पुरुष एकल खिताब सातवीं बार जीत लिया है।
दुबइ, 1 मार्च (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप का पुरुष एकल खिताब सातवीं बार जीत लिया है।
दुबई एविएशन क्लब स्टेडियम में शनिवार को आयोजित खिताबी मुकाबले में विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी फेडरर ने जोकोविक को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया।
जोकोविक ने सेमीफाइनल में थॉमस बेरडिक को तीन सेटों में हराया था जबकि फेडरर ने दो सेट तक चले मुकाबले में बोर्ना कोरिक को हराया था।
फाइनल मैच के दौरान फेडरर ने अपने करियर का 9000वां एस लगाया। इस पर फेडरर ने कहा, “यह वाकई एक बड़ी संख्या है। मैं यहां अगले साल भी खेलने आना चाहता हूं।”
17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने फाइनल मैच के दौरान कुल 12 एस लगाए जबकि जोकोविक सिर्फ एक बार एस लगा सके।