जम्मू, 1 मार्च (आईएएनएस)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता एल.आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस दौरान मौजूद थे।
मुफ्ती पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे और छह साल के कार्यकाल को पूरा करेंगे।
यह दूसरी बार है जब वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। 2002 में उन्होंने पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था और तीन साल तक मुख्यमंत्री रहे थे।