सिडनी, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डारेन ब्रावो आईसीसी विश्व कप-2015 से बाहर हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार 21 फरवरी को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ब्रावो की मांसपेशियों में खिंचाव आया, जिसके कारण उन्हें जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर बैठना पड़ा।
कैरेबियाई टीम के प्रबंधक फिलिप स्पूनर ने बताया, “दुर्भाग्यवश ब्रावो हमारी उम्मीद के अनुसार चोट से उबर नहीं पाए। वह अब भी नहीं दौड़ सकते और आगे के उपचार के लिए स्वदेश लौटेंगे।”
ब्रावो पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान 32वें ओवर में चोटिल हुए थे। उस समय वह 49 रन बनाकर खेल रहे थे। चोट के चलते ब्रावो इस मैच में क्षेत्ररक्षण भी करने नहीं उतर सके थे। कैरेबियाई टीम यह मैच 150 रनों से जीतने में सफल रही थी।
इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच में वह बिना कोई गेंद खेले रन आउट हुए थे।
ब्रावो इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर व्यक्तिगत कारणों से कैरेबियाई टीम में शामिल नहीं किए गए थे।
बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका से मिली 257 रनों की बड़ी हार के बाद कैरेबियाई टीम अब पर्थ रवाना होगी जहां उसे मौजूदा चैम्पियन भारत का सामना करना है।
वेस्टइंडीज को पूल-बी में अपना आखिरी मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 14 मार्च को नेपियर में खेलना है।