ऑकलैंड, 28 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम बाजू पर लगी गेंद से गंभीर रूप से चोटिल हो गए, हालांकि मैच के बाद टीम के साथी खिलाड़ी केन विलियमसन ने बताया कि चोट गंभीर नहीं है और चिंता की कोई बात नहीं है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के तीसरे ओवर में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की गेंद 150 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से मैक्लम के हाथ पर लगी।
इसके बाद मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और मैक्लम को चिकित्सीय सहायता लेनी पड़ी। उनके हाथ पर पट्टी बांधी गई जिसके बाद वह बल्लेबाजी के लिए तैयार हो सके। उन्होंने इस मैच में 24 गेंदों में 50 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 152 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने नौ विकेट खोकर हासिल किया।
बहरहाल, मैक्लम कई बार मैदान में उस चोट के कारण दर्द से कराहते दिखे। इसके बावजूद हालांकि एक मौके पर उन्होंने जानसन की ही गेंद पर एक छक्का भी जड़ा। हालांकि अगले दिन सुबह उनके चोट की दोबारा जांच की जाएगी।
विलियमसन ने बताया कि मैक्लम की चोट चिंताजनक नहीं है।
विलियमसन ने कहा, “मुझे लगता है कि वह बिल्कुल ठीक हैं। जब गेंद उनके हाथ पर लगी तब थोड़ी चिंता हुई थी लेकिन वह एक जुझारू खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे।”
न्यूजीलैंड को विश्व कप का अगला मैच आठ मार्च को अफगानिस्तान के खिलाफ नेपियर में खेलना है।