मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने से पहले देश के शेयर बाजारों के एक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को दोपहर से पहले कारोबारी सत्र में 145 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिल रही है।
गुरुवार को वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) निपटान के दिन और रेल बजट से निवेशकों को हुई निराशा से सेंसेक्स में 261 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी दोपहर से पहले के कारोबारी सत्र में मजबूती रही। इस दौरान निफ्टी 53.15 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,737 पर कारोबार करते देखा गया।
सेंसेक्स सुबह 28,865.12 पर खुला और यह दोपहर 11.20 बजे 144.83 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 28,891.48 पर कारोबार करते देखा गया, जबकि गुरुवार को सेंसेक्स 28,746.65 पर बंद हुआ था।
पूंजीगत वस्तु, धातु, बैंकिंग, वाहन और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।