ऑकलैंड, 26 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में दोनों मेजबान टीमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शनिवार को इडेन पार्क में एकदूसरे के सामने होंगी तथा आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी बिशेल का मानना है कि न्यूजीलैंड की तैयारी इस मैच के लिए आस्ट्रेलिया से कहीं बेहतर है।
दोनों ही टीमों को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, तथा शनिवार के इस मैच को कई खेल विशेषज्ञ मौजूदा विश्व कप के फाइनल मैच की पूर्व तैयारी बता रहे हैं।
ग्लेन मैकग्राथ, विंस्टन डेविस और टिम साउदी के साथ आईसीसी विश्व कप में एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने का कीर्तिमान बनाने वाले बिशेल ने गुरुवार को आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्तंभ में लिखा, “इससे पहले दो टीमें घरेलू मैदान पर विश्व कप खिताब जीत चुकी हैं, श्रीलंका और भारत। मेजबान देश जैसे-जैसे विश्व कप में लय हासिल करती जाती है उसके चाहने वालों का नशा बढ़ता जाता है।”
बिशेल ने कहा, “रग्बी की लोकप्रियता वाले न्यूजीलैंड में भी इन दिनों धीरे-धीरे क्रिकेट की लोकप्रियता में इसी तरह का इजाफा देखा जा सकता है। शनिवार को जब दोनों टीमें इडेन पार्क में आमने-सामने होंगी तो निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड के समर्थन के लिए वहां समर्थकों का हुजूम होगा। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया ने शायद ही पहले कभी इतने विरोधी धड़े के दर्शकों का सामना किया हो।”
उन्होने कहा, “न्यूजीलैंड के हर खिलाड़ी ने विश्व कप में अब तक खेले तीन मैचों में कुछ न कुछ योगदान जरूर दिया है। जबकि आस्ट्रेलिया के लिए अभी विश्व कप की मुकम्मल शुरुआत नहीं हो पाई है।”
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड मौजूदा विश्व कप में अब तक श्रीलंका, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेले तीन मैचों जीत चुका है, जबकि आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र जीत हासिल की है। बांग्लादेश के खिलाफ आस्ट्रेलिया का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और उस मैच में अंकों का बंटना निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया के पक्ष में नहीं जाएगा।