काहिरा, 26 फरवरी (आईएएनएस)। मिस्र की राजधानी काहिरा में दक्षिणी भाग में गुरुवार को हुए बम विस्फोटों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्री ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि ये बम गीजा प्रांत में सेलफोन कंपनियों के कार्यालयों, एक रेस्त्रां और एक पुलिस स्टेशन के बाहर विस्फोट हुए।
बयान में बताया गया कि एक बम विस्फोट गुरुवार के गीजा के इंबाबा जिले में पिज्जा की दुकान के बाहर हुआ, जिसमें एक रेस्त्रां कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
तीन अन्य विस्फोट ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन के दो कार्यालयों और संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एतिसालत की एक शाखा के बाहर हुए, जिससे दुकानों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इन विस्फोटों में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं मिली।
वाराक पुलिस स्टेशन के बाहर हुए एक अन्य बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों सहित छह लोग घायल हो गए। बम निरोधक दस्ते ने पुलिस स्टेशन के पास लगे दो अन्य बम निष्क्रिय कर दिए।
आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि देश में अगले महीने होने वाले संसदीय चुनावों के मद्देनजर अधिकारी अलर्ट पर हैं।