नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। एफआईएच वर्ल्ड लीग राउंड-2 महिला हॉकी टूर्नामेंट के लिए टिकटों की न्यूनतम कीमत 20 रुपये रखी गई है।
महिला हॉकी का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सात से 15 मार्च के बीच खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।
आयोजन की मेजबानी करने वाली हॉकी इंडिया (एचआई) ने गुरुवार को टूर्नामेंट के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने की घोषणा की।
एफआईच वर्ल्ड लीग राउंड-2 के टिकटों की खरीदारी वेबसाइट ‘टिकेटजीनी डॉट इन’ से की जा सकती है।
सामान्य दर्शक दीर्घा के लिए टिकटों की कीमत 20 रुपये जबकि विशिष्ट दर्शक दीर्घा के लिए 100 रुपये रखी गई है।
एचआई के महासचिव मुस्तफा अहमद ने कहा, “यह बहुत ही खुशी की बात है कि एफआईएच वर्ल्ड लीग राउंड-2 का आयोजन भारत में हो रहा है। हमें टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”
टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा।