सिडनी, 26 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी मार्टिन क्रो शनिवार को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के मैच के दौरान आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाएंगे।
आईसीसी ने गुरुवार को यह घोषणा की।
क्रो आईसीसी की इस प्रतिष्ठित सूची में जगह पाने वाले कुल 79वें और न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी होंगे। क्रो से पहले न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली और डेबी हॉकली इस सूची में शामिल हैं।
वेलिंग्टन से आस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी, 1982 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 19 वर्ष की आयु में पदार्पण करने वाले क्रो 13 वर्षो तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे और 77 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। क्रो के नाम इन मैचों में 45.36 के औसत से 5,444 रन हैं।
क्रो ने टेस्ट में कुल 17 शतक लगाए, जो किसी भी न्यूजीलैंड के क्रिकेटर की ओर से सर्वाधिक है।
पिछले वर्ष फरवरी में भारत के खिलाफ ब्रेंडन मैक्लम की 302 रनों की पारी से पहले जनवरी, 1991 में श्रीलंका के खिलाफ क्रो द्वारा बनाए गए 299 रन न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे बड़ी पारी थी।
क्रो ने इसके अलावा 143 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 38.55 के औसत से 4,704 रन बनाए। अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में क्रो के नाम चार शतक और 34 अर्धशतक हैं।
क्रो ने न्यूजीलैंड की ओर से तीन विश्व कप में हिस्सा लिया और उनके नेतृत्व में न्यूजीलैंड 1992 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही।
सेमीफाइनल में क्रो की टीम को पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी, जो बाद में चैम्पियन बनी। लेकिन क्रो की शानदार कप्तानी और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रो को विश्व कप-1992 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया।