लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गईं।
दुर्घटना के वक्त उनके साथ उनकी बेटी नॉर्थ वेस्ट और बहनें केली जेनर एवं कोल कर्दाशियां भी मौजूद थे।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, 34 वर्षीया किम ने मोंटाना में हुई दुर्घटना के बारे में ट्विटर पर अपने अनुभव साझा किए।
किम ने दुर्घटना के बाद ट्विटर पर लिखा, “ईश्वर आपका लाख-लाख शुक्रिया कि आप हमारे साथ थे और आपने हमें सुरक्षित रखा।”
दुर्घटना शनिवार सुबह की है। किम, केली और नॉर्थ को लेकर कोल ढलुवा सड़क पर गाड़ी चला रही थीं, जब कार के अगले शीशे में बर्फ का बड़ा सा टुकड़ा आ लगा, जिससे कोल को सामने का रास्ता दिखाई नहीं दिया और कार खाई में जाते जाते बच गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस हालांकि मौके पर पहुंची थी। कैप्टन मार्क विल्फोर ने कहा, “यह बड़ी दुर्घटना नहीं थी। सड़क ज्यादा संकरी है और यहां गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल है, इसलिए यह हादसा हुआ। गाड़ी को या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, कोई हताहत भी नहीं हुआ है।”