नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हुए हॉक इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही रांची रेज टीम ने निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को शूटआउट में 9-8 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
निर्धारित समय में विजार्ड्स के लिए वी. आर. रघुनाथ ने 34वें मिनट में मैच का पहला गोल किया, जिसे रेज के एश्ले जैक्सन ने 41वें मिनट में गोल कर 1-1 से बराबर कर दिया।
पेनाल्टी शूटआउट में भी स्कोर 3-3 से बराबर रहा, जिसके कारण मैच को सडेन गेम में खेलना पड़ा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के सह-स्वामित्व वाली टीम रेज ने बाजी मार ली।
रेज ने पिछले वर्ष की रांची राइनोज टीम भंग होने के बाद मौजूदा संस्करण में उनकी जगह हिस्सा लिया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को ही इसी स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स और जेपी पंजाब वॉरियर्स के बीच होगा।